Bhajan Name- Mandir Mahi Palak Udhare Bhajan Lyrics ( मंदिर माहि पलक उघाड़े भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Anubhav Agarwal
Music Lable-
मंदिर माहि पलक उघाड़े
थारी बाट निहारे,
यो बालक मैया थाने ही पुकारे,
बेगा बेगा आओ मेरी माँ,
देर ना लगाओ मेरी माँ।।
तर्ज – मेरी दोस्ती मेरा प्यार।
तारा जड़ी चुनरी मैं लाया मावड़ी,
राचणी सी मेहँदी मंगवाया मावड़ी,
चुन चुन कलियाँ गजरा बनवाया मावड़ी,
देख म्हे हाँ थारे ही सहारे,
थारी बाट निहारे,
यो बालक मैया थाने ही पुकारे,
बेगा बेगा आओ मेरी मां,
देर ना लगाओ मेरी माँ।।
छप्पन भोग से थाल है भरा,
जीमो कालका माँ जिमावे टाबरा,
थारे दरस के खातिर मन मेरो बावरा,
सेवक मैया अरज गुजारे,
थारी बाट निहारे,
यो बालक मैया थाने ही पुकारे,
बेगा बेगा आओ मेरी मां,
देर ना लगाओ मेरी माँ।।
सुन भक्ता की माँ आई है,
खुशियां हजारों लाइ है,
रूप मैया जी की मन भायी है,
‘शिवम’ थारी आरती उतारे,
यो चरण पखारे,
यो खड्यो खड्यो मैया ने निहारे,
अमरसर से आई मेरी माँ,
कालजे लगाई मेरी माँ।।
मंदिर माहि पलक उघाड़े,
थारी बाट निहारे,
यो बालक मैया थाने ही पुकारे,
बेगा बेगा आओ मेरी माँ,
देर ना लगाओ मेरी माँ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स