मंगल कलश उठाने वाली भजन लिरिक्स

Bhajan Name-  Mangal Kalas Uthane wali Bhajan Lyrics ( मंगल कलश उठाने वाली भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – JAISHANKAR CHAUDHARY ‘BANWARI’
Bhajan Singer – AYUSH TRIPATHI
Music Lable- Lidia cassettes industries

मंगल कलश उठाने वाली
समझो खुल गया भाग तेरा,
आशीर्वाद मिला है माँ का,
अमर रहेगा सुहाग तेरा,
अमर रहेगा सुहाग तेरा।।

तर्ज – थाली भरकर।

तूने अपने सर के ऊपर,
मंगल कलश उठाया है,
पैदल चलते चलते तूने,
कुल देवी को मनाया है,
ध्यान हमेशा रखती रहेगी,
मैया अब दिन रात तेरा,
आशीर्वाद मिला है माँ का,
अमर रहेगा सुहाग तेरा,
अमर रहेगा सुहाग तेरा।।

जो हर मुश्किल से बचाए,
तूने धन वो कमाया,
सोना चांदी कभी किसी के,
काम नहीं है आया,
ऐसा धन जो जन्म जन्म तक,
देता रहेगा साथ तेरा,
आशीर्वाद मिला है माँ का,
अमर रहेगा सुहाग तेरा,
अमर रहेगा सुहाग तेरा।।

बात कभी मत भूलो मेरी,
कुलदेवी है सबसे बड़ी,
‘बनवारी’ रक्षा करने को,
हरदम मेरे पास खड़ी,
इस की कृपा से हर दम,
बना रहेगा ठाट तेरा,
आशीर्वाद मिला है माँ का,
अमर रहेगा सुहाग तेरा,
अमर रहेगा सुहाग तेरा।।

मंगल कलश उठाने वाली,
समझो खुल गया भाग तेरा,
आशीर्वाद मिला है माँ का,
अमर रहेगा सुहाग तेरा,
अमर रहेगा सुहाग तेरा।।

इसे भी पढे और सुने- 

  1. नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
  2. श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
  3. बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
  4. दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
  5. मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
  6. नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
  7. महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
  8. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
  9. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
  10. प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
  11. हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
  12. जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
  13. ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
  14. लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
  15. कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
  16. जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
  17. दो पल भजन लीरिक्स

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

Exit mobile version