Bhajan Name- mata vaisno maharani ka bhajan lyrics ( माता वैष्णो महारानी का भजन लीरिक्स )
Bhajan Lyric – Jayant Sankhla
Bhajan Singer – Dwarka Mantri
Music Lable-
माता वैष्णो महारानी का
जगदंबे मात भवानी का,
मैं लाडला तुलजा रानी का,
मैं लाडला चामुंडा रानी का,
मैं लाडला अम्बे रानी का।।
देवास की पावन भूमि पर,
एक पर्वत बड़ा विशाल है,
पर्वत से बरसती है रहमत,
जो करती मालामाल है,
सब जिसको शीश झुकाते है,
उस प्यारी मात भवानी का,
मैं लाडला तुलजा रानी का,
मैं लाडला चामुण्डा रानी का,
मैं लाडला अम्बे रानी का।।
मैं उनकी महिमा कैसे कहूं,
वो खेल निराले करती है,
ना रंग चढ़े अंधीयारो का,
मां ऐसे उजाले करती है,
सब जिनसे मांगने आते है,
मैं सेवक उस महादानी का,
मैं लाडला तुलजा रानी का,
मैं लाडला चामुण्डा रानी का,
मैं लाडला अम्बे रानी का।।
मैया के नाम की शक्ति से,
हर काम सफल बन जाता है,
माँ के चरणों को छूकर पानी,
गंगाजल बन जाता है,
जो मनचाहा वर देती है,
उन करुणामई वरदानी का,
मैं लाडला तुलजा रानी का,
मैं लाडला चामुण्डा रानी का,
मैं लाडला अम्बे रानी का।।
माता वैष्णो महारानी का,
जगदंबे मात भवानी का,
मैं लाडला तुलजा रानी का,
मैं लाडला चामुंडा रानी का,
मैं लाडला अम्बे रानी का।।
https://youtu.be/m_kpwBANaOI
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स