मटकी ना फोड़ तोह ते विनती करूँ मैं कर जोड़ भजन लिरिक्स

Bhajan Name- Matki Na Fhod Toh Te Vinti Karu Mai Kar Jodh Bhajan Lyrics ( मटकी ना फोड़ तोह ते विनती करूँ मैं कर जोड़ भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Baba Chitra Vichitra Ji Maharaj
Bhajan Singer – Baba Chitra Vichitra Ji Maharaj
Music Lable- 

मटकी ना फोड़,
तोह ते विनती करूँ मैं कर जोड़,
मटकी ना फोड,
मटकी ना फोड ।।

तर्ज – वादा ना तोड़।

नटखट बड़ा तू कान्हा,
करे मनमानी,
रोज ही करे क्यों कान्हा,
नई शैतानी,
मेरा पीछा तू अब दे छोड़,
मटकी ना फोड,
मटकी ना फोड ।।

माखन चुरावे कभी,
खोले मेरी गैया,
देख समझाऊं तोहे,
मान जा कन्हैया,
नहीं तो मार पड़ेगी कठोर,
मटकी ना फोड,
मटकी ना फोड ।।

छोड़ दे डगर तू मोकु,
है रही है देरी,
नहीं तो करुँगी शिकायत,
मैया से तेरी,
सारे ब्रज में मचा दूंगी शोर,
मटकी ना फोड,
मटकी ना फोड ।।

करूँ मनुहार तेरी,
सुनो नंदलाला,
तूने मुझे अपना,
पागल कर डाला,
तुझ बिन सूझे नहीं कछु और,
मटकी ना फोड,
मटकी ना फोड ।।

मटकी ना फोड़,
तोह ते विनती करूँ मैं कर जोड़,
मटकी ना फोड,
मटकी ना फोड ।।

इसे भी पढे और सुने- 

  1. नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
  2. श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
  3. बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
  4. दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
  5. मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
  6. नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
  7. महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
  8. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
  9. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
  10. प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
  11. हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
  12. जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
  13. ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
  14. लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
  15. कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
  16. जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
  17. दो पल भजन लीरिक्स
  18. मेरा श्याम है भजन लीरिक्स

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

सिमसा माता मंदिर: एक अद्भुत स्थल जहां मां देती हैं संतान सुख का आशीर्वाद इसने व्यक्ति ने जानबूझ कर शिवलिंग पर पैर रखा लेकिन क्यों ? रामायण में कैसे कर पाए थे लक्ष्मण जी मेघनाथ का वध ? इन तीन जगह पर आज भी साक्षात मौजूद है हनुमान जी बारिश की भविष्यवाणी बताने वाला अनोखा मंदिर ?