Bhajan Name- Jinhe daam Pyare Unhe Daam De do Bhajan Lyrics ( जिन्हे दाम प्यारे उन्हे दाम दे दो भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – मनीष गौतम शास्त्री
Music Lable-
जिन्हे दाम प्यारे
उन्हे दाम दे दो
मुझे राम प्यारे,
मुझे राम दे दो,
मुझे राम प्यारें,
मुझे राम दे दो,
मेरी हर परीक्षा का,
परिणाम दे दो,
मुझे राम प्यारें,
मुझे राम दे दो।।
उन्हीं के भरोसे,
उन्हीं का सहारा,
जिन्हें मैंने हर सुख,
दुःख में पुकारा,
मेरे राम ने,
थाम ली है कलाई,
इसी आस में,
हारकर भी ना हारा,
मेरी जिंदगी,
राम को थामने दो,
मुझे राम प्यारें,
मुझे राम दे दो।।
ये जीवन अधूरा,
मेरे राम बिन है,
इसी एक उलझन में,
हर एक दिन है,
उन्ही के सहारे के,
उम्मीद में हूँ,
भवर पार कर ली,
किनारा कठिन है.
उन्हें कोई जाकर,
ये पैगाम दे दो,
मुझे राम प्यारें,
मुझे राम दे दो।।
जिन्हे दाम प्यारे,
उन्हे दाम दे दो,
मुझे राम प्यारे,
मुझे राम दे दो
मुझे राम प्यारें,
मुझे राम दे दो,
मेरी हर परीक्षा का,
परिणाम दे दो,
मुझे राम प्यारें,
मुझे राम दे दो।।