Bhajan Name- Meera Diwani Hui Shyam Ki Diwani Hui bhajan Lyrics ( मीरा दीवानी हुई श्याम की दीवानी हुई भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Mannat Masoom Bhakti
Bhajan Singer -Mannat Masoom Bhakti
Music Label-
प्रीत की डोर ये मोहन से बाँध ली जबसे
छोड़ महलो को हुई जोगन मीरा तबसे
ना इज़्ज़त की चिंता ना बदनामी का डर
घूमे गलियों मै दीवानी वो श्याम की होकर
मीरा दीवानी हुई श्याम की दीवानी हुई
छोड़ महलो की शान शौकतें मस्तानी हुई
मीरा दीवानी हुई
राणा विष देके बोला पीलो ऐ मेरी रानी
पी गई मीरा ज़हर जान के अमृत पानी
कोई कुछ भी कहे हर बात से अनजानी हुई
मीरा दीवानी हुई श्याम की दीवानी हुई
तेरी गलियों की मुसाफिर हूँ मैं तेरी मोहन
कहती दुनिया मुझे दीवानी मैं हुई जोगन
मुझे परवाह नहीं दुनिया से बेगानी हुई
मीरा दीवानी हुई श्याम की दीवानी हुई