Bhajan Name- Meethi Meethi Batan Karke Chand Mulakat Karke Bhajan Lyrics ( मीठी मीठी बाताँ करके चंद मुलाकाता करके भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer –
Music Lable-
मीठी मीठी बाताँ करके,
चंद मुलाकाता करके,
दिलासा दे गयो री,
दील मेरा कान्हा ले गयो ले गयो री ॥
तर्ज – मीठी मीठी बाता करके
यमुना किनारे कान्हा धेनु चरावे,
मीठी मीठी बाँसुरी की तान सुनावै,
ये तेरी कैसी माया,
इसे कोई समझ ना पाया,
साँवरे ओ साँवरे,
मीठी मीठी बाताँ करके,
चंद मुलाकाता करके,
दिलासा दे गयो री,
दील मेरा कान्हा ले गयो ले गयो री ॥
सारी सारी रात कान्हा नींद नही आये,
नींद नही आये रे कान्हा चैन नही आये,
ये तेरी केसी माया,
इसे कोई समझ ना पाया,
साँवरे ओ साँवरे,
मीठी मीठी बाताँ करके,
चंद मुलाकाता करके,
दिलासा दे गयो री,
दील मेरा कान्हा ले गयो ले गयो री ॥
वृंदावन की कुंज गलीन मे,
रास रचावे कान्हा गोपीयन संग मे,
ये तेरी केसी माया,
इसे कोई समझ ना पाया,
साँवरे ओ साँवरे,
मीठी मीठी बाताँ करके,
चंद मुलाकाता करके,
दिलासा दे गयो री,
दील मेरा कान्हा ले गयो ले गयो री ॥
मीठी मीठी बाताँ करके,
चंद मुलाकाता करके,
दिलासा दे गयो री,
दील मेरा कान्हा ले गयो ले गयो री ॥
इसे भी पढे और सुने-