Bhajan Name- Mera Apki Kripa Se Sab Kaam Ho Rha Hai ( मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है )
Bhajan Lyric – Jaya Kishori
Bhajan Singer -Jaya Kishori
Music Lable- Sanskar Music
मेरा आपकी कृपा से
सब काम हो रहा है
(मेरा आपकी कृपा से
सब काम हो रहा है)
मेरा आपकी कृपा से
सब काम हो रहा है
मेरा आपकी कृपा से
सब काम हो रहा है
करते हो तू कन्हैया
मेरा नाम हो रहा है
(करते हो तू कन्हैया
मेरा नाम हो रहा है)
मेरा आपकी कृपा से
सब काम हो रहा है
पतवार के बिना ही
मेरी नाव चल रही है
(पतवार के बिना ही
मेरी नाव चल रही है)
हैरान है जमाना
मंजिल भी मिल रही है
(हैरान है जमाना
मंजिल भी मिल रही है)
करता नही मै कुछ भी
सब काम हो रहा है
(करता नही मै कुछ भी
सब काम हो रहा है)
करते हो तू कन्हैया
मेरा नाम हो रहा है
(करते हो तू कन्हैया
मेरा नाम हो रहा है)
मेरा आपकी कृपा से
सब काम हो रहा है
मा गा रे सा नि
नि धा पा सा
मा गा रे सा नि
नि धा पा सा
तुम साथ हो जो मेरे
किस चीज की कमी है
(तुम साथ हो जो मेरे
किस चीज की कमी है)
किसी और चीज की अब
दरकार भी नहीं है
(किसी और चीज की अब
दरकार भी नहीं है)
तेरे साथ से गुलाम अब
गुलफाम हो रहा है
(तेरे साथ से गुलाम अब
गुलफाम हो रहा है)
करते हो तू कन्हैया
मेरा नाम हो रहा है
(करते हो तू कन्हैया
मेरा नाम हो रहा है)
मेरा आपकी कृपा से
सब काम हो रहा है
मैं तो नहीं हूँ काबिल
तेरा पार कैसे पाऊं
(मैं तो नहीं हूँ काबिल
तेरा पार कैसे पाऊं)
टूटी हुयी वाणी से
गुणगान कैसे गाऊं
(टूटी हुयी वाणी से
गुणगान कैसे गाऊं)
तेरी प्रेरणा से ही सब
ये कमाल हो रहा है
(तेरी प्रेरणा से ही सब
ये कमाल हो रहा है)
करते हो तू कन्हैया
मेरा नाम हो रहा है
(करते हो तू कन्हैया
मेरा नाम हो रहा है)
मेरा आपकी कृपा से
सब काम हो रहा है
(मेरा आपकी कृपा से
सब काम हो रहा है)
मेरा आपकी कृपा से
सब काम हो रहा है
(मेरा आपकी कृपा से
सब काम हो रहा है)
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स