Bhajan Name- Mera Din Karta Hai Shyam Ko Main Ghar Pe Le Aau Bhajan Lyrics ( मेरा दिल करता है श्याम को मैं घर पे ले लाऊँ भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Unknown
Bhajan Singer – Mukesh Kumar Meena
Music Lable-
ये देख तमाशा जग का,
भीतर से दुःख पाऊं,
मेरा दिल करता है,
श्याम को मैं घर पे ले लाऊँ,
मेरा दिल करता हैं,
श्याम को मैं घर पे ले लाऊँ ।।
तर्ज – उस बांसुरी वाले की।
तुझे अपने पास बिठा के,
रख लूँ मैं तुम्हे छुपा के,
मतलब से भरी निगाहें,
ना देखे नज़र उठा के,
बस तू हो बाबा, मैं हूँ,
मैं भजन तेरे गाऊं,
मेरा दिल करता हैं,
श्याम को मैं घर पे ले लाऊँ ।।
जो चमत्कार को तेरे,
ये नमस्कार करते है,
व्यापार करे वो बाबा,
ना तुमसे प्यार करते है,
मैं सेवा करूँगा, तेरी,
तुझसे ना कुछ चाहूँ,
मेरा दिल करता हैं,
श्याम को मैं घर पे ले लाऊँ ।।
तू देना छोड़ दे बाबा,
ना भेज तू खर्चा घर का,
आते है लौट के कितने,
फिर देख नज़ारा दर का,
हो जाए ‘सचिन’, का बाबा,
कुछ ऐसा कर जाऊं,
मेरा दिल करता हैं,
श्याम को मैं घर पे ले लाऊँ ।।
ये देख तमाशा जग का,
भीतर से दुःख पाऊं,
मेरा दिल करता है,
श्याम को मैं घर पे ले लाऊँ,
मेरा दिल करता हैं,
श्याम को मैं घर पे ले लाऊँ ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स