Bhajan Name- Mera Hanumant Dauda Aata Hai bhajan Lyrics ( मेरा हनुमत दौड़ा आता है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Kunal Karla
Music Label-
राम नाम की माला जप कर
जो कोई इनको बुलाता है
हनुमत दौड़ा आता है
मेरा हनुमत दौड़ा आता है
वो नैया पार लगाता है
फिर नैया पार लगता है
हनुमत दौड़ा आता है
मेरा हनुमत दौड़ा आता है
जो कोई इनके दर पे आता
उसके दुःख कभी निकट ना आता
बूंदी का जो भोग लगाए
उसका हर संकट मिट जाए
सियाराम का सेवक है वो
राम का दूत कहता है
हनुमत दौड़ा आता है
मेरा हनुमत दौड़ा आता है
राम सिया के नाम की माला
हनुमत जपते रहते हैं
सीने में देखो हनुमान के
सियाराम जी रहते हैं
जन्मो जन्मो का नाता
मेरा बालाजी निभाता है
हनुमत दौड़ा आता है,
मेरा हनुमत दौड़ा आता है
सारे भक्त हैं एक बराबर
भक्ति में कोई भेद नहीं
देव हज़ारो हैं दुनिया में
इनके जैसा देव नहीं
गौतम लिखता है देखो
और भक्त कुणाल ये गाता है
हनुमत दौड़ा आता है
मेरा हनुमत दौड़ा आता है