Bhajan Name- Mera Kanha Mujhe Sambhalega bhajan Lyrics ( मेरा कान्हा मुझे संभालेगा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Neeraj Patel
Music Label-
गिरने ना देगा बिखरने ना देगा,
हर मुश्किल से कान्हा मुझे निकालेगा,
मेरा कान्हा मुझे संभालेगा,
मेरा कान्हा मुझे संभालेगा ,
मेरी फिकर सदा है तुमको कोई ना संगी साथी है,
तुमसे लगन लगी है ऐसी कोई ख्वाइश अब ना बाकी है,
दुनिया ने मुझसे नाता तोडा क्या तू मुझे निभा लेगा ,
मेरा कान्हा मुझे संभालेगा,
मेरा कान्हा मुझे संभालेगा,
बागडोर तेरे हाथ में सौंपी सारथी मेरे तुम बन जाओ,
मोह माया और छल कपट से दूर मुझको ले जाओ,
विमुख हुआ जो मैं तुमसे मन माया में उलझा लेगा ,
मेरा कान्हा मुझे संभालेगा,
मेरा कान्हा मुझे संभालेगा,
केवल तेरा नाम लिया मैंने चारो धाम दर्शन मिल गए,
जनम जनम की तृष्णा मिट गई सब परदे आँखों से हट गए,
छोड़ के आऊं जब मैं तन को क्या तू शरण लगा लेगा,
मेरा कान्हा मुझे संभालेगा,
मेरा कान्हा मुझे संभालेगा,