Bhajan Name- Mera Khatu Wala Shyam Dhani bhajan Lyrics ( मेरा खाटू वाला श्याम धणी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Adtiya Mahajan
Music Lable-
मेरा खाटू वाला श्याम धणी
भक्तों का पालनहारी है,
भक्तों का पालनहारी है,
मेरा बाबा लखदातारी है,
मेरा खाटु वाला श्याम धणी,
भक्तों का पालनहारी है।।
खाटू में सजकर बैठा हुआ,
मेरा बाबा लखदातारी है,
दुनिया से हारे हुए के लिए,
मेरे श्याम की ये दरबारी है,
ये बिन मांगे ही देता है,
ना मांगने की दरकारी है,
मेरा खाटु वाला श्याम धणी,
भक्तों का पालनहारी है।।
दुनिया में निराले सेठ हैं ये,
मेरे वीर लसानी हैं,
हारे को यहाँ पर जीत मिली,
दुनिया ने बात ये मानी है,
यहाँ भेद भाव कोई भी नहीं,
चाहे नर हो या नारी है,
मेरा खाटु वाला श्याम धणी,
भक्तों का पालनहारी है।।
तेरे सिप्ते ‘गौरव’ लिखता है,
लिखने का उसे कोई ज्ञान नहीं,
मैया मौरवी के लाल हैं ये,
कोई इस जैसा बलवान नहीं,
कोई ऐसा वैसा सेठ नहीं,
दुनिया में चर्चा भारी है,
मेरा खाटु वाला श्याम धणी,
भक्तों का पालनहारी है।।
मेरा खाटू वाला श्याम धणी,
भक्तों का पालनहारी है,
भक्तों का पालनहारी है,
मेरा बाबा लखदातारी है,
मेरा खाटु वाला श्याम धणी,
भक्तों का पालनहारी है।।