Bhajan Name -Mera Pyara Shyam Bhajan Lyrics ( मेरा प्यारा श्याम है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric- Osman Mir
Bhajan Singer- Osman Mir,Aamir Mir
Music Label- Osman Mir
हो मीठी मुस्कान मीठी मुरली की तान है,
मीठी जुबान जैसे मिश्री की खान है,
मीठी मुस्कान मीठी मुरली की तान है,
मीठी जुबान जैसे मिश्री की खान है,
मेरा प्यारा श्याम है प्यारा प्यारा श्याम है,
मेरा प्यारा श्याम है प्यारा प्यारा श्याम है,
मीठी मुस्कान मीठी मुरली की तान है II
हो मस्त मगन मीरा मस्तानी राधा है दीवानी,
राह तखत है तेरी मोहन गोपी सब बेगानी,
जलती है बिरहा अग्नि में है आंखों में पानी,
अब तो दर्शन दे दो हमको करियो ना मनमानी,
मेरा प्यारा श्याम है प्यारा प्यारा श्याम है,
मेरा प्यारा श्याम है प्यारा प्यारा श्याम है,
मीठी मुस्कान मीठी मुरली की तान है II
तेरे बिन मनमोहन हमको और कछु ना भाए,
प्रेम नगर के मन मन मंदिर में बस एक तू ही समाए,
तेरी प्रीत के कारण हमसे रूठे अपने पराए,
जग जो चाहे रूठे तुम रूठियो तो हम मर जाए,
मेरा प्यारा श्याम है प्यारा प्यारा श्याम है,
मेरा प्यारा श्याम है प्यारा प्यारा श्याम है,
मीठी मुस्कान मीठी मुरली की तान है II
मीठी मुस्कान मीठी मुरली की तान है,
मीठी जुबान जैसे मिश्री की खान है,
मेरा प्यारा श्याम है प्यारा प्यारा श्याम है,
मेरा प्यारा श्याम है प्यारा प्यारा श्याम है,
मीठी मुस्कान मीठी मुरली की तान है II
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








