Bhajan Name- Mera Sab Kuch Tu Bhole bhajan Lyrics ( मेरा सब कुछ तू भोले भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sanjay Kaushik
Bhajan Singer -Sanjay Kaushik
Music Label- Hari Records
मेरी जान मेरे प्राण,
मेरा सब कुछ तू भोले
जो कुछ मेरे पे सब तेरे पे,
कुर्बान है भोले II
मनै राख ले राखी है जैसे,
तन पे राख तनै,
लाले मनै अपणी सेवा मै,
जैसे ला रखे नंदी जी तनै,
मेरा तेरे बिना एक पल भी बाबा होगा गुजारा नई,
सब कुछ गवारा लेकिन तेरतै दूरी गवारा नहीं,
कड़ी और नहीं इब रहना बस तेरे चरणां मै भोले,
मेरी जान मेरे प्राण मेरा सब कुछ तू भोले,
जो कुछ मेरे पे सब तेरे पे कुर्बान है भोले II
Rap -महाकाल महाराजा पृथ्वी का तू,
स्वामी है सारी सृष्टि का तू,
देव दानव पशु और मानव,
सब पे राखे कृपा दृष्टि तू,
भोले तनै प्यार करूं बोल्यां की तरां,
तू है जरूरी मनै साँस की तरां,
भटके राही नै जणु राह मिलजै,
बाबा मनै मिलग्या तू इस तरां,
सुमिरन तेरा दिन रात करूं,
शिव शिव शिव पल पल मैं रटूं,
ध्यान रवै ना मनै और क्यांए का,
जद भी बाबा तेरा ध्यान धरुं,
जो भी करूं बस तेरे दम पै,
मैं जो भी हूं बस तेरे दम पै,
तू हासिल है तो सब हासिल,
बस राखिए हाथ तू मेरे सिर पै,
बस राखिए हाथ तू मेरे सिर पै II
तेरे तै शुरू और तेरपै खत्म हो दुनिया मेरी,
कुछ और ना चाहिए प्यार भरी बस एक नजर तेरी,
जे तू है मेरे गैल मनै फेर परवा नहीं कोई,
जड़ै मर्जी ले चल बाबा इब तेरे हाथ मै डोरी मेरी,
तेरे हवाले कर दिया जीवन मनै भोले,
मेरी जान मेरे प्राण मेरा सब कुछ तू भोले,
जो कुछ मेरे पे सब तेरे पे कुर्बान है भोले II