मेरा सांवरा प्रेम करता सभी से,
सभी कर्म समझे, सभी लेख देखें, वाक़िफ़ सभी से,
मेरा सांवरा प्रेम करता सभी से॥
जुबा से ना बोले मगर सबको तोले,
राज किसी का किसी पे ना खोलें,
जुबा से ना बोले मगर सबको तोले,
राज किसी का किसी पे ना खोलें,
जैसा जो करता वैसा वो भरता,
सुना है गुणी से
मेरा सांवरा प्रेम करता सभी से॥
अहम ना सुहाय भरम यह मिटाए,
भक्तों पे अपनी दया बरसाए,
अहम ना सुहाएँ भरम यह मिटाए
भक्तों पे अपनी दया बरसाए
दिलदार ऐसा करतार ऐसा,
देखा कहीं पे,
मेरा साँवरा प्रेम करता सभी से॥
नंदू समझ ले बदी से निकल ले,
प्रेम के पथ पर गुजर ले विचर ले,
नंदू समझ ले बदी से निकल ले,
प्रेम के पथ पर गुजर ले विचर ले,
हर पल रिझाना, कभी ना भुलाना,
बाबा को दिल से,
मेरा सांवरा प्रेम करता सभी से
मेरा सांवरा प्रेम करता सभी से,
सभी कर्म समझे, सभी लेख देखें, वाक़िफ़ सभी से,
मेरा सांवरा प्रेम करता सभी से..
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स