Bhajan Name- Mera Shyam Dhani Jab Deta hai Dil Khol Ke Deta Hai Bhajan Lyrics ( मेरा श्याम धणी जब देता है दिल खोल के देता है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sunil Kumar
Bhajan Singer – Sunil Sarvottam
Music Lable- Lakhdatar music&films
ना गिन के देता है,
ना तोल के देता है,
मेरा श्याम धणी जब देता है,
दिल खोल के देता है ।।
हारे हुए भक्तों को,
जीत दिलाता है,
डूबी हुई नैया सदा,
पार लगाता है,
भक्तों की भक्ति में,
वो डोल के देता है,
मेरा श्याम धणी जब देता हैं,
दिल खोल के देता है ।।
खाटू वाला बाबा सारे,
जग से निराला है,
गिरते हुओ को सदा,
उसने संभाला है,
ना देरी करता है,
ना मोल से देता है,
मेरा श्याम धणी जब देता हैं,
दिल खोल के देता है ।।
सच्चे मन से जो भी कोई,
बाबा को मनाएगा,
बाबा के द्वारे से,
कभी खाली नहीं जाएगा,
जो वादा करता है,
वो बोल के देता है,
मेरा श्याम धणी जब देता हैं,
दिल खोल के देता है ।।
ना गिन के देता है,
ना तोल के देता है,
मेरा श्याम धणी जब देता है,
दिल खोल के देता है ।।
इसे भी पढे और सुने-
-
-
-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
-
-