Bhajan Name- Mera Shyam Dhani Rakhwala Hai bhajan Lyrics ( मेरा श्याम धणी रखवाला है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Binnu Ji
Bhajan Singer – Prakash Odeka
Music Lable-
मेरा श्याम धणी रखवाला है
मुझको जग की परवाह नहीं,
मुझको जग की परवाह नहीं,
दुनिया से कोई चाह नहीं,
मेरा श्याम धणी रखवाला हैं,
मुझको जग की परवाह नहीं।।
तर्ज – दिल लूटने वाले जादूगर।
ये झूठे रिश्ते नाते है,
ना काम वक्त पे आते है,
कई बार ये देखा भाला है,
मुझको जग की परवाह नहीं,
मेरा श्याम धणी रखवाला हैं,
मुझको जग की परवाह नहीं।।
जब श्याम शरण में आया मैं,
अपने को सुरक्षित पाया मैं,
मेरा रक्षक खाटू वाला है,
मुझको जग की परवाह नहीं,
मेरा श्याम धणी रखवाला हैं,
मुझको जग की परवाह नहीं।।
जो मांगू सो मिल जाता है,
ये मेरा भाग्य विधाता है,
ये बहुत बड़ा दिल वाला है,
मुझको जग की परवाह नहीं,
मेरा श्याम धणी रखवाला हैं,
मुझको जग की परवाह नहीं।।
इक बहुत सरल सी युक्ति है,
जो देगी मुझको शक्ति है,
वो श्याम नाम की माला है,
मुझको जग की परवाह नहीं,
मेरा श्याम धणी रखवाला हैं,
मुझको जग की परवाह नहीं।।
मेरा श्याम कृपा बरसाए रहा,
ये कितना लाड़ लड़ाए रहा,
‘बिन्नू’ तू किस्मत वाला है,
मुझको जग की परवाह नहीं,
मेरा श्याम धणी रखवाला हैं,
मुझको जग की परवाह नहीं।।
मेरा श्याम धणी रखवाला है,
मुझको जग की परवाह नहीं,
मुझको जग की परवाह नहीं,
दुनिया से कोई चाह नहीं,
मेरा श्याम धणी रखवाला हैं,
मुझको जग की परवाह नहीं।।