हार के आवे जो इसकी शरण,
ले ले अपनी ओट में,
मेरा श्याम काम करे,
यारो डंके की चोट पे।।
खाटू का यो दर बाबा,
करता वारे न्यारे से,
जो जग से हारा बाबा,
वो बस तेरे सहारे से,
दिल से करूँ शुकर तेरा,
तू खड्या सपोर्ट में,
मेरा श्याम काम करे,
यारो डंके की चोट पे।।
खाटू में के धर राख्या,
जो नशा कसूता हो जासे,
एक बार जो आवे खाटू,
खाटू में ही खो जासे,
काम तेरा नहीं बनेगा जो,
तेरे दिल में खोट से,
मेरा श्याम काम करे,
यारो डंके की चोट पे।।
चाँद भी फीका लागे जबसे,
देख्या बाबा रूप तेरा,
ग्यारस ने दुल्हन सा सजया,
जचे से खाटू खूब तेरा,
मोरछड़ी का झाड़ा बाबा,
कर दे मौज से,
मेरा श्याम काम करे,
यारो डंके की चोट पे.
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








