Bhajan Name- Mera Shyam Sarkaar Bada Sona Lyrics ( मेरा श्याम सरकार बड़ा सोणा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Jay Shanker Ji
Bhajan Singer – Saurabh Madhukar & Keshav Madhukar
Music Lable- Saurabh Madhukar & Keshav Madhukar
सांवरिया सेठ तुझको,
किसने सजाया,
अम्बर से चाँद जैसे,
धरती पे आया,
मेरा श्याम सरकार बड़ा सोणा,
मैं देखूं बार बार तुझको ।।
तर्ज – मेरा यार दिलदार बड़ा।
बागों का हर फूल तेरे,
गजरे में समाया,
गहरा गहरा कजरा किसने,
आँखों में लगाया,
नज़र कहीं ना लग जाए,
मैं ले लूँ तेरी बलैया,
मेरा श्याम सरकार बड़ा सोना,
मैं देखूं बार बार तुझको ।।
मोर मुकुट माथे पे तेरे,
हाथों में मुरलिया,
सांवरी सूरत पे दिल,
दीवाना है है सांवरिया,
चितवन तेरी जादूगारी,
बांकी अदा निराली,
मेरा श्याम सरकार बड़ा सोना,
मैं देखूं बार बार तुझको ।।
एक तो ये श्रृंगार,
ऊपर से तेरी मुस्कान रे,
तेरी इस अदा पे हाये,
दिल मेरा कुर्बान रे,
‘सौरभ मधुकर’ श्याम मैं,
तुझ पर जाऊं वारि वारि,
मेरा श्याम सरकार बड़ा सोना,
मैं देखूं बार बार तुझको ।।
सांवरिया सेठ तुझको,
किसने सजाया,
अम्बर से चाँद जैसे,
धरती पे आया,
मेरा श्याम सरकार बड़ा सोणा,
मैं देखूं बार बार तुझको ।।
इसे भी पढे और सुने-
-
-
-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
-
-