Bhajan Name- Mera To Ek Hi Saathi Shyam Sarkar Hai Lyric ( मेरा तो एक ही साथी श्याम सरकार है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sachin Tulsyan
Bhajan Singer – Sandhya Tomar
Music Lable- Yuki
मेरा तो एक ही साथी,
श्याम सरकार है,
खाटू वाले की मुझपे,
किरपा अपार है,
मुझको फिर कैसा डर,
जब श्याम मेरा रहबर,
मिलता रहा मुझे,
बाबा तेरा प्यार है ।।
बिगड़े मेरे हालात ये थे,
खुशियों के कहीं आसार ना थे,
सुख में रहते जो पास मेरे,
दुःख में वो रिश्तेदार ना थे,
साथ तूने तब दिया,
करता हूँ मैं शुक्रिया,
चल रही सांसें मेरी,
तेरा उपकार है,
मेरा तो एक हीं साथी,
श्याम सरकार है ।।
मेरी ख़ामोशी पढता है ये,
बिन मांगे ही सब देता है,
खुशियां बांटे तू ही सबको,
बदले में कुछ ना लेता है,
तुमसे ही हर आस है,
तुमपे ही विश्वास है,
तेरी रहमतों से चलता,
मेरा परिवार है,
मेरा तो एक हीं साथी,
श्याम सरकार है ।।
जबसे पकडे हैं पाँव तेरे,
फिर हाथ कहीं भी ना जोड़े,
जिसको थामे खाटूवाला,
फिर साथ कभी भी ना छोड़े,
तू ही मेरी ज़िन्दगी,
तू ही मेरी हर ख़ुशी,
तेरे ‘सचिन’ का,
बाबा तू ही आधार है,
मेरा तो एक हीं साथी,
श्याम सरकार है ।।
मेरा तो एक ही साथी,
श्याम सरकार है,
खाटू वाले की मुझपे,
किरपा अपार है,
मुझको फिर कैसा डर,
जब श्याम मेरा रहबर,
मिलता रहा मुझे,
बाबा तेरा प्यार है ।।
Mera To Ek Hi Saathi Shyam Sarkar Hai Bhajan Lyric English
Mera To Ek Hi Saathi Shyam Sarkar Hai,
Khatuwale Ki Mujhpe Kirpa Apaar Hai,
Mujhko Phir Kaisa Dar, Jab Shyam Mera Rehbar,
Milta Raha Mujhe Baba Tera Pyar Hai,
Bigde Mere Haalaat Ye The,
Khushiyon Ke Kahin Aasar Naa The ,
Sukh Mein Rehte Jo Paaas Mere,
Dukh Mein Wo Rishtedaar Na The,
Saath Tune Tab Diya, Karta Hun Main Shukriya,
Chal Rahi Hain Saansein Meri Tera Upkaar Hai,
Meri Khamoshi Padhta Hai Ye,
Bin Maange HI Sab Deta Hai,
Khushiyan Baante Tu Hi Sabko,
Badle Mein Kuch Naa Leta Hai,
Tumse Hi Har Aas Hai, Tumpe Hi Vishwas Hai,
Teri Rehmato Se Chalta Mera Parivaar Hai,
Jabse Pakde Hain Paanv Tere,
Phir Haath Kahin Bhi Naa Jode,
Jisko Thaame Khatuwala Phir Saath Kabhi Bhi Naa Chhode,
Tu Hi Meri Zindagi, Tu HI Meri Har Khushi,
Tere Sachin Ka Baba Tu Hi Aadhar Hai,
Mera To Ek Hi Saathi Shyam Sarkar Hai,
Khatuwale Ki Mujhpe Kirpa Apaar Hai,
Mujhko Phir Kaisa Dar, Jab Shyam Mera Rehbar,
Milta Raha Mujhe Baba Tera Pyar Hai,
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








