Bhajan Name- Mere Baba Ka Brithday Khatu Me Manayege bhajan Lyrics ( मेरे बाबा का बर्थडे खाटू में मनाएंगे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Deepali Yadav
Music Label-
गई दिवाली ग्यारस आई खाटू जाएंगे
मेरे बाबा का बर्थडे खाटू में मनाएंगे
वो मेरा खाटूवाला ठाठ उसका निराला
तमन्ना पूरी करता भक्तों का है रखवाला
मिलकर के सब प्रेमी द्वारे मंगल गाएँगे
मेरे बाबा का बर्थडे खाटू में मनाएंगे
जहाँ में शोर है भारी आया है लखदातारी
भगत मिल धूम मचाएं जनम की करलो तैयारी
मिश्री और मावे का सब मिल भोग लगाएंगे
मेरे बाबा का बर्थडे खाटू में मनाएंगे
उबारे सबकी नैया आया है आज कन्हैया
अवि के काज सँवारे रखे भक्तों पर छइयां
तेरे भजनो को बाबा हम नित उठ गायेंगे
मेरे बाबा का बर्थडे खाटू में मनाएंगे
गई दिवाली ग्यारस आई खाटू जाएंगे
मेरे बाबा का बर्थडे खाटू में मनाएंगे
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








