Bhajan Name- Mere Baba Tujhe kisne Sajaya Dil Gaya Haar Sanware Lyrics ( मेरे बाबा तुझे किसने सजाया दिल गया हार सांवरे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Rajat Khurana
Bhajan Singer – Sumit Saini
Music Lable-
मेरे बाबा तुझे किसने सजाया,
दिल गया हार सांवरे,
मैं मुड़ मुड़ दर तेरे आया,
मुड़ मुड़ दर तेरे आया,
दिल गया हार सांवरे,
मेरे बाबा तुझें किसने सजाया,
दिल गया हार सांवरे ।।
देखे – कितना प्यारा तुझे सांवरे सजाया।
मोर मुकुट कानो में कुण्डल,
सूर्य प्रभात सा है मुख मंडल,
तेरा रूप देख मन हर्षाया,
तेरा रूप देख मन हर्षाया,
दिल गया हार सांवरे,
मेरे बाबा तुझें किसने सजाया,
दिल गया हार सांवरे ।।
मोहिनी सूरत छटा अति प्यारी,
देवता भी जाते है बलिहारी,
किसने फूलों से श्रृंगार कराया,
किसने फूलों से श्रृंगार कराया,
दिल गया हार सांवरे,
मेरे बाबा तुझें किसने सजाया,
दिल गया हार सांवरे ।।
स्वर्ग से सुन्दर तेरा नज़ारा,
‘सुमित’ को बाबा दे दो सहारा,
अपने भावों से ‘रजत’ ने रिझाया,
अपने भावों से ‘रजत’ ने रिझाया,
दिल गया हार सांवरे,
मेरे बाबा तुझें किसने सजाया,
दिल गया हार सांवरे ।।
मेरे बाबा तुझे किसने सजाया,
दिल गया हार सांवरे,
मैं मुड़ मुड़ दर तेरे आया,
मुड़ मुड़ दर तेरे आया,
दिल गया हार सांवरे,
मेरे बाबा तुझें किसने सजाया,
दिल गया हार सांवरे ।।
इसे भी पढे और सुने-
-
-
-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
-
-