Bhajan Name- Mere Bajrangbali Mere Bajrangbali bhajan Lyrics ( मेरे बजरंग बली मेरे बजरंग बली भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Prabudha Saurabh
Bhajan Singer – Sahil Solanki
Music Label- T-Series & Prarthana
लिख ली राम नाम की चिट्ठी,
अक्षर अक्षर पास,
राम कृपा की कुंजी तो है,
हनुमत तेरे पास II
मेरे बजरंग बली मेरे बजरंग बली,
मेरे बजरंग बली मेरे बजरंग बली,
मेरे बजरंग बली मेरे बजरंग बली,
मेरे बज बजरंग बली मेरे बजरंग बली II
आप जब साथ खड़े लाख संकट हो बड़े,
आप जब साथ खड़े लाख संकट हो बड़े,
आपका नाम ही सुनके सारी विपदा है टली,
मेरे बजरंग बली मेरे बजरंग बली,
मेरे बजरंग बली मेरे बजरंग बली II
मेरे बजरंग बली विनती ये स्वीकार करें,
भक्त हूं राम का मुझ पर जरा उपकार करें,
ओ मेरे बजरंग बली विनती स्वीकार करें,
भक्त हूं राम का मुझ पर जरा उपकार करे,
बड़ी उम्मीद से मैं लेके अरज आया हूं,
राम को दे दे वो संदेशा जो मैं लाया हूं,
अपने हनुमत का कोई काम नहीं टालेंगे,
आपकी बात मेरे राम नहीं टालेंगे,
आप तक जो भी है पहुंची,
वही मन्नत है फली,
मेरे बजरंग बली मेरे बजरंग बली,
मेरे बजरंग बली मेरे बजरंग बली II
उनसे कहिए कि है संकट में ये आंगन फिर से,
उनसे कहिए कि उठा है यहां रावण फिर से,
उनसे कहिए कि है संकट में ये आंगन फिर से,
उनसे कहिए कि उठा है यहां रावण फिर से,
उनसे कहिए कि अर्ज छोटी सी स्वीकार ले वो,
उनसे कहिए कि किसी रुप में अवतार ले वो,
आप चाहे तो बड़ा काम आज संभव है,
विश्व में आज पुनः राम राज संभव है,
बने पावन ये धरा जैसे अयोध्या की गली,
मेरे बजरंग बली मेरे बजरंग बली,
मेरे बजरंग बली मेरे बजरंग बली,
मेरे बजरंग बली मेरे बजरंग बली,
मेरे बजरंग बली मेरे बजरंग बली,
मेरे बजरंग बली मेरे बजरंग बली,
मेरे बजरंग बली मेरे बजरंग बली II
गदाधारी विपदहारी मेरे हनुमान की जय हो,
निशाचर कुल संहारी मेरे हनुमान की जय हो,
प्रभु श्री राम के प्रियवर मेरे हनुमान की जय हो,
सखा सुग्रीव के सहचर मेरे हनुमान की जय हो,
मेरे हनुमान की जय हो जो रघुनंदन के सेवक है,
मेरे हनुमान की जय हो जो किसकिनधा के नायक है,
मेरे हनुमान की जय हो जो संकट से बचाते हैं,
मेरे हनुमान की जय हो जो लंका फूक आते हैं,
बजरंग बली बजरंग बली बजरंग बली बजरंग बली,
बजरंग बली बजरंग बली बजरंग बली बजरंग बली II