Bhajan Name- Mere Bake Bihari Mere Saware Bhajan Lyrics ( मेरे बांके बिहारी मेरे सांवरे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sandeep Sunny Maggo
Bhajan Singer -Sandeep Sunny Maggo
Music Lable-
मेरे बांके बिहारी मेरे सांवरे
तुने इतनी कृपा मुझपे की सांवरे,
तुने इतनी कृपा मुझपे की सांवरे,
तुने इतना दिया है मेरे सांवरे,
मेरी झोली भरी है मेरे सांवरे,
मेरे बाँके बिहारी मेरे सांवरे,
तुने इतनी कृपा मुझपे की सांवरे।।
तर्ज – मेरे रश्के कमर।
रोते रोते मैं तेरे दर पे आया,
तुने अपना बनाया मेरे सांवरे,
रोते रोते में तेरे दर पे आया,
तुने अपना बनाया मेरे सांवरे,
वृंदावन बुला के मेरे सांवरे,
वृंदावन बुला के मेरे सांवरे,
चरणों से लगाया मेरे सांवरे,
मेरे बाँके बिहारी मेरे सांवरे,
तुने इतनी कृपा मुझपे की सांवरे।।
तु दयालु बड़ा ही दयावान है,
रहता भगतों पे रहता मेहरबान है,
तु दयालु बड़ा ही दयावान है,
रहता भगतों पे रहता मेहरबान है,
राधे राधे सदा हम ये गाते रहें,
राधे राधे सदा हम ये गाते रहें,
तेरा प्यार सदा हम यूँ पाते रहें,
मेरे बाँके बिहारी मेरे सांवरे,
तुने इतनी कृपा मुझपे की सांवरे।।
मेरे बांके बिहारी मेरे सांवरे,
तुने इतनी कृपा मुझपे की सांवरे,
तुने इतनी कृपा मुझपे की सांवरे,
तुने इतना दिया है मेरे सांवरे,
मेरी झोली भरी है मेरे सांवरे,
मेरे बाँके बिहारी मेरे सांवरे,
तुने इतनी कृपा मुझपे की सांवरे।।
इसे भी पढे और सुने-
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








