Bhajan Name- Mere Banke Bihari Main Tere Darshan Ko Aaya Hu Bhajan Lyrics ( मेरे बांके बिहारी मैं तेरे दर्शन को आया हूँ भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Pushpendra Chauhan
Bhajan Singer – Pushpendra Chauhan
Music Lable- Pushpendra Chauhan
मेरे बांके बिहारी मैं,
तेरे दर्शन को आया हूँ,
संग आंखों में आंसू लिए,
मैं तुझसे मिलने आया हूँ ।।
तर्ज – जीता था जिनके लिए।
जैसा भी हूं मै,
तेरी कृपा है,
तेरी दया सांवरे,
तेरी दया सांवरे,
बस इतना करना,
चरणों में रखना,
भूल न जाना मुझे,
भूल न जाना मुझे,
तेरी रहमतों से ही चलता,
मेरा कारवां,
मेरे बाँके बिहारी मैं,
तेरे दर्शन को आया हूँ ।।
जब तक है सांसे,
तुमको ही पुजुँ,
देखूं तुम्हें सांवरे,
देखूं तुम्हें सांवरे,
मेरे कन्हैया मेरे खिवैया,
रहना सदा तुम मेरे,
रहना सदा तुम मेरे,
तेरी ही लगन में मगन है,
यह जीवन मेरा,
मेरे बाँके बिहारी मैं,
तेरे दर्शन को आया हूँ ।।
मेरे बांके बिहारी मैं,
तेरे दर्शन को आया हूँ,
संग आंखों में आंसू लिए,
मैं तुझसे मिलने आया हूँ ।।