Bhajan Name- Mere bhole mujhe tu chahiye bhajan Lyrics ( मेरे भोले मुझे तू चाहिए भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric -Shekhar Jaiswal
Bhajan Singer – Shekhar Jaiswal
Music Label- Shekhar Jaiswal
मेरे भोले मुझे तू चाहिए,
भोले मुझे तू चाहिए,
मेरे भोले मुझे तू चाहिए,
मेरे भोले मुझे तू चाहिए,
मेरे भोले मुझे तू चाहिए ।।
सांसो में तुम हो भोले,
बातो में तुम हो भोले,
आँखों में तुम हो भोले,
ख्वाबो में तुम हो भोले,
सांसो में तुम हो भोले,
बातो में तुम हो भोले,
आँखों में तुम हो भोले,
ख्वाबो में तुम हो भोले,
कर शुरू ये सफर,
चल पड़ा तेरे दर,
बेख़बर बेसबर,
ढूंढे तुझको नज़र,
इन नज़र को तो तू चाहिए,
मेरे भोले मुझे तू चाहिए ।।
मेरे भोले मुझे तू चाहिए ।।
मेरे भोले मुझे तू चाहिए ।।
तुझमें ही आस्था है,
तुझसे ही वास्ता है,
तु ही मंजिल मेरी,
तू मेरा रास्ता है,
तुझमें ही आस्था है,
तुझसे ही वास्ता है,
तु ही मंजिल मेरी,
तू मेरा रास्ता है,
सत्य तू, तू शिवम्,
तू है सुन्दरम्,
तेरी भक्ति को मेरा,
हुआ है जनम,
ये जनम हर जनम चाहिए,
मेरे भोले मुझे तू चाहिए,
मेरे भोले मुझे तू चाहिए,
मेरे भोले मुझे तू चाहिए ।।