Bhajan Name- Mere Deva Hai Mahadeva Bhajan Lyrics ( मेरे देवा है महादेवा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Briggy Bro’s
Bhajan Singer – Briggy Bro’s
Music Lable- Arjun Rao
दिल से जो याद करे,
तो भोले उसके हो जाते,
दिल से जो याद करे,
तो भोले उसके हो जाते,
जिनकी कोई नहीं बनता,
उसकी भोले है बनते ।।
मेरे देवा है महादेवा,
बोलो शंभू,
शंभु, शंभू,
मेरे देवा , है महादेवा,
बोलो शंभू,
शंभु, शंभु ।।
मैं शिव के मंदिर जाने लगा,
जो चाहा मैं वो पाने लगा,
मैं अपनी अलख जगाने लगा,
वो मेरी बिगडी बनाना लगा,
मन बोला, बम भोला,
तू ही नाचे, तू ही नचाता,
सृष्टि की सत्ता, तू ही चलता,
सर में तेरे, गंग विराजे,
माथे चीता, भस्म लगाता,
भक्तों से ना, मुंह मोड़ते,
भक्तों का ना, दिल तोड़ते,
अपने तेरे साथ छोड़ दे,
पर शिवा ना साथ छोड़ता,
मेरे देवा, है महादेवा,
बोलो शंभू,
शम्भू, शम्भू,
मेरे देवा है महादेवा,
बोलो शम्भू,
शम्भू, शम्भू ।।
कण-कण में शिव को फील करु,
पापो को अपने कील करू,
सुबह – शाम ले नाम तेरा,
सांसो को अपनी हील करू,
शिव अगन में, शिव गगन में,
शिव लगन में, शिव मगन में,
शिव जैसा कोई हुआ नहीं,
जिस चिलम को तुम पीते हो,
शिव ने उसे छुआ नहीं,
आला, है निराला,
गले में रुद्र की माला,
उसे चिलम की क्या जरुरत,
पीता हो जो, विष का प्याला,
पीता हो जो, विष का प्याला,
मेरे देवा, है महादेवा,
बोलो शंभु,
शंभू, शंभू,
मेरे देवा हे महादेवा,
बोलो शंभु,
शंभू, शंभु ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








