Bhajan Name-Mere Dil Mein Rehne Wale Bhajan ( मेरे दिल में रहने वाले मुझसे नकाब क्यों भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Vinod Agarwal
Bhajan Singer -Vinod Agarwal
Music Lable- Govind Ki Gali
मेरे दिल में रहने वाले मुझसे नकाब क्यों,
इतना मुझे बता दे मुझसे छिपाओ क्यों,
मैंने तो ये सुना तुम हो दया के सागर,
लाखो को तुने तारा मुझसे जबाब क्यों,
मेरे दिल में ….
मेरे गुन्हा है लाखो ये भी तो मैंने माना,
औरों से कुछ न पूछा मुझसे हिसाब क्यों,
मेरे दिल ……..
तूने जिसे अपनाया उसको खुदा बनाया,
उनका नशीब अच्छा मेरा खराब क्यों,
मेरे दिल में …….
आजाद के अंदर भी है कुछ तो कमाल तेरा,
बेहद का है तू दरिया तू फिर बेनकाब क्यों,
कईओं को पास रखा कई दूर तुमने रखे,
समदरसी नाम तेरा फिर ऐसा जनाब क्यों
मेरे दिल में रहने वाले मुझसे नकाब क्यों,
इतना मुझे बता दे मुझसे छिपाओ क्यों,
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स