Bhajan Name- Mere Ghar Aao Maa Sherowali bhajan Lyrics ( मेरे घर आओ माँ शेरोवाली भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Shekhar Jaiswal
Bhajan Singer – Shekhar Jaiswal
Music Lable- Shekhar Jaiswal
तेरे दर की है शान निराली,
तेरे दर की है शान निराली,
मेरे घर आओ माँ शेरोवाली,
तेरे दर की है शान निराली,
मेरे घर आओ माँ शेरोवाली ।।
जय माता दी, जय माता दी ।
जय माता दी, जय माता दी ।।
दर्शन दे उपकार तू कर दे,
खाली पड़े भण्डार तू भर दे,
दर्शन दे उपकार तू कर दे,
खाली पड़े भण्डार तू भर दे,
अपने भक्तो कर रखवाली,
तु ही दुर्गा तु ही महाकाली,
तेरे दर की है शान निराली,
मेरे घर आओ माँ शेरोवाली ।।
शेरावालिये, शेरावालिये,
हे जग की जननी मैया मेरी,
अम्बे दुःख हरनी मैया मेरी,
तू बिगड़ी बना दे,
भव पार लगा दे मैया मेरी,
क्या लगे मेरा मैया मेरी,
सब कुछ है तेरा मैया मेरी,
तू कष्ट मिटा दे,
मेरे भाग्य जगा दे मैया मेरी,
मैं बालक तेरा मैया मेरी,
क्या लागे मेरा मैया मेरी,
तू ही है दाता,
तुही भाग्य विधाता मैया मेरी,
माँ झोलियाँ भर दे मैया मेरी,
बेघर को घर दे मैया मेरी,
शेखर की सुन ले,
सारे दुःख हर ले,
तेरे दर से ना जाउँगा खाली,
तुही दाता है हम है भिखारी,
तेरे दर की शान निराली,
मेरे घर आओ माँ शेरोवाली,
तेरे दर की शान निराली,
मेरे घर आओ माँ शेरोवाली,
मेरे घर आओ माँ शेरोवाली,
मेरे घर आओ माँ शेरोवाली ।।