Bhajan Name- Mere Hatho Me Khich De Lakir Aisi Maa Bhajan ( मेरे हाथों में खिंच दे लकीर ऐसी माँ भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Chander Shekhar (Lahari)
Bhajan Singer -Uma Lahri
Music Lable- Yuki
मेरे हाथों में खिंच दे लकीर ऐसी माँ,
सोई सोई जगा दे तक़दीर मेरी माँ,
चढ़ाऊँ भोग मैं हलवा पूरी,
चना खीर मेरी माँ,
मेरे हाथों मे खिंच दे लकीर ऐसी माँ,
सोई सोई जगा दे तक़दीर मेरी माँ।।
तर्ज -मेरे हाथों में नौ नौ।
पौड़ी पौड़ी मैं जय माता दी बोलती रवा,
आगे पीछे मैया जी तेरे डोलती रवा,
जो तू काटे दुखो वाली,
जो तू काटे दुखो वाली,
कोई जंजीर मेरी माँ,
मेरे हाथों मे खिंच दे लकीर ऐसी माँ,
सोई सोई जगा दे तक़दीर मेरी माँ।।
शेरावाली माँ मेरी फरियाद सुनले,
लाटावाली माँ मेरी फरियाद सुनले,
तेरा दर्शन दिखा के तू,
तेरा दर्शन दिखा के तू,
बड़ा जागीर मेरी माँ,
मेरे हाथों मे खिंच दे लकीर ऐसी माँ,
सोई सोई जगा दे तक़दीर मेरी माँ।।
सिवा तेरे हमारा कोई और नहीं माँ,
तेरा द्वारा सहारा बस एक मेरी माँ,
उमा लहरी शरण तेरी,
उमा लहरी शरण तेरी,
निभा दे प्रीत मेरी माँ,
मेरे हाथों मे खिंच दे लकीर ऐसी माँ,
सोई सोई जगा दे तक़दीर मेरी माँ।।
मेरे हाथों में खिंच दे लकीर ऐसी माँ,
सोई सोई जगा दे तक़दीर मेरी माँ,
चढ़ाऊँ भोग मैं हलवा पूरी,
चना खीर मेरी माँ,
मेरे हाथों मे खिंच दे लकीर ऐसी माँ,
सोई सोई जगा दे तक़दीर मेरी माँ।।
से भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स