Bhajan Name- Mere Hote Kyu Ghabraye Kaahe Ko Neer Bahaye ( मेरे होते क्यों घबराए काहे को नीर बहाए )
Bhajan Lyric – Nitesh Sharma ‘Golu’
Bhajan Singer -Sanjeev Sharma
Music Lable- Yuki
मेरे होते क्यों घबराए काहे को नीर बहाए,
श्याम यही समझाए,
साथ खड़ा हुं रक्षक बनके काहे तू देख न पाए,
श्याम यही समझाए,
सुख दुःख खेल रहे, तुमसे आँख मिचोली,
एक सिक्के के ये दो पहलु,
आते जाते रहेंगे, रंग दिखाते रहेंगे,
मोह माया के इन रंगों में,
काहे को तू भरमाए,
श्याम यही समझाए,
जीवन जीना पड़ेगा, खुद से लड़ना पड़ेगा,
मुश्किल आती हल भी लाती,
कुछ तो पाठ पढ़ाती, नित नई राह दिखाती,
इस दुनिया की कोई भी ताकत,
तुझको हिला ना पाए,
श्याम यही समझाए,
मुझपे भरोसा करले, इतनी बात समझ ले,
इक इक आंसू तेरा ‘मोहित’, व्यर्थ ना बहने दूंगा,
तुझको ना डूबने दूंगा,दिल की बातें कह दे मुझसे,
काहे को तू शरमाए,
श्याम यही समझाए,
मेरे होते क्यों घबराए काहे को नीर बहाए,
श्याम यही समझाए,
साथ खड़ा हुं रक्षक बनके काहे तू देख न पाए,
श्याम यही समझाए,
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स