Bhajan Name- Mere Jeevan Mein Baba Jaisa Bhi Samay Aaye Lyrics ( मेरे जीवन में बाबा जैसा भी समय आए भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sunil Kumar Gupta
Bhajan Singer – Raju Mehra
Music Lable- Saawariya
मेरे जीवन में बाबा,
जैसा भी समय आए,
इतनी किरपा करना,
मेरी लाज नहीं जाए,
मेरे जीवन मे बाबा ।।
धन दौलत और माया,
लूट जाए तो क्या है,
मिट्टी की ये काया,
मिट जाए तो क्या है,
महलों में रहे हम या,
रूखी सुखी खाएं,
इतनी किरपा करना,
मेरी लाज नहीं जाए,
मेरे जीवन मे बाबा ।।
सुख दुःख के पहियों पर,
जीवन ये चलता है,
कर्मो का फल सबको,
सहना ही पड़ता है,
जीवन में भले मेरे,
कितने भी दुःख आएं,
इतनी किरपा करना,
मेरी लाज नहीं जाए,
मेरे जीवन मे बाबा ।।
कोई उंगली उठे मुझ पर,
वो कर्म ना करवाना,
जो तुमसे मिलवाए,
उस राह पे चलवाना,
चाहे मेरे पावों में,
कांटे ही चुभ जाए,
इतनी किरपा करना,
मेरी लाज नहीं जाए,
मेरे जीवन मे बाबा ।।
मैं तेरी शरण में हूँ,
विश्वास है ये मन में,
वो दिन ना आएगा,
कभी मेरे जीवन में,
‘सोनू’ कहीं ओर मेरी,
ये नज़रें झुक जाए,
इतनी किरपा करना,
मेरी लाज नहीं जाए,
मेरे जीवन मे बाबा ।।
मेरे जीवन में बाबा,
जैसा भी समय आए,
इतनी किरपा करना,
मेरी लाज नहीं जाए,
मेरे जीवन मे बाबा ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स