Site icon BHAJAN LYRIC

मेरे जीवन का रखवाला सांवरिया खाटू वाला भजन लिरिक्स

Mere Jivan Ka Rakhwala sawariya Khatu Wala bhajan Lyrics

Mere Jivan Ka Rakhwala sawariya Khatu Wala bhajan Lyrics

Bhajan Name- Mere Jivan Ka Rakhwala sawariya Khatu Wala bhajan Lyrics ( मेरे जीवन का रखवाला सांवरिया खाटू वाला भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – 
Bhajan Singer – Raitik Jain
Music Lable- 

मेरे जीवन का रखवाला
सांवरिया खाटू वाला,
मैंने जब जब खाई ठोकर,
मुझको सम्भालने वाला,
मैं तो पल पल पल पल,
श्याम तेरे गुण गाता हूँ,
खाटू में जाकर मैं पागल हो जाता हूँ।।

तर्ज – तेरी आंख्या को यो।

जब से दीदार किया है,
मन हो गया श्याम दीवाना,
दातार तेरे चरणों में,
जब से मिल गया ठिकाना,
तेरी किरपा देख मैं फुला नही समाता हूँ,
खाटू में जाकर मैं पागल हो जाता हूँ।।

देखे है देव हज़ारो,
नही ऐसा देव निराला,
जहाँ भरे हुए भंडारे,
नही लगता चाबी ताला,
लूटति है दया अपार लूट नही पाता हूं,
खाटू में जाकर मैं पागल हो जाता हूँ।।

मैं अब तक भटक रहा था,
दुनिया की रंग रलियों में,
अब तो मन अटक गया है,
तेरे खाटू की गलियों में,
भक्तो का मेला देख देख हर्षाता हूँ,
खाटू में जाकर मैं पागल हो जाता हूँ।।

अर्जी है श्याम रितिक की,
मन को मगरूर ना करना,
नादान किशन बृजवासी,
चरणों से दूर ना करना,
तेरा बन जाऊं बस इतना ही चाहता हूँ,
खाटू में जाकर मैं पागल हो जाता हूँ।।

मेरे जीवन का रखवाला,
सांवरिया खाटू वाला,
मैंने जब जब खाई ठोकर,
मुझको सम्भालने वाला,
मैं तो पल पल पल पल,
श्याम तेरे गुण गाता हूँ,
खाटू में जाकर मैं पागल हो जाता हूँ।।

मेरे जीवन का रखवाला (सावरिया खाटूवाला) Mere Jeevan Ka Rakhwala_ Shyam Bhajan_ RITIK JAIN 8595604431

इसे भी पढे और सुने- 

संजय मित्तल जी के सभी भावपूर्ण भजन के लीरिक्स 
श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स श्याम नज़रें देख लो अब खोल के भजन लीरिक्स श्याम बाबा के समस्त भजन लीरिक्स 
दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स आनो पड़सी सेठ सांवरा भगता की अरदास है भजन लीरिक्स श्री कृष्ण भजन लीरिक्स 
नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स दुनिया चलती पेरो पर मै श्याम भरोसे चलता हु भजन लीरिक्स श्री राधा रानी भजन लीरिक्स
महरबानी आपकी भजन लीरिक्स श्याम भरोसे हो जा प्यारे भजन लीरिक्स ( खाटू श्याम भजन ) माता रानी / राणी सती दादी भजन लीरिक्स 
रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स हमको भी दे सहारा ओ हारे के सहारे भजन लीरिक्स राम भजन लीरिक्स
रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0 कर लिया जिसने भरोसा भजन लीरिक्स ( खाटू श्याम भजन ) शिव भजन लीरिक्स
प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स खाटू बुला रहा है किरपा नहीं तो क्या है भजन लीरिक्स हनुमान भजन लीरिक्स
हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स तू पहली आस मेरी पहला विश्वास है तू भजन लीरिक्स विनोद अग्रवाल भजन लीरिक्स
जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स बाहें पकड़ ले बाबा भजन लीरिक्स कन्हैया मित्तल भजन लीरिक्स
ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स बाबा का लेके नाम करोगे कोई काम भजन लीरिक्स राज परीक भजन लीरिक्स
लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स धीरज बांध के अर्ज लगा ले भजन लीरिक्स शुभम रूपम भजन लीरिक्स
कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स तेरे द्वार खड़ा मैं हार गया हूँ मेरे श्याम भजन लीरिक्स शीतल पाण्डेय भजन लीरिक्स
जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स उमा लहरी भजन लीरिक्स
दो पल भजन लीरिक्स मेरा श्याम है भजन लीरिक्स कलयुग की सच्ची
Exit mobile version