Bhajan Name- Mere Khatu Wale Ka Janam Din Aaya Hai Lyrics ( मेरे खाटू वाले का जनम दिन आया है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Rajni Rajasthani
Bhajan Singer – Rajni Rajasthani
Music Lable-
कार्तिक आया रे आया रे,
छाई मस्त बहार,
भगत सब नाचो रे गाओ रे,
राजी लखदातार,
श्याम जयंती आई,
सबका मन हर्षाया है,
मेरे खाटू वाले का,
जनम दिन आया है ।।
दरबार सजाया सांवरिया,
क्या गजब है ढाया सांवरिया,
का रूप बनाया सांवरिया,
तेरी अजब है माया सांवरिया,
चहुँ दिशा में देखो कैसा,
आलम छाया है,
मेरे खाटु वालें का,
जनम दिन आया है ।।
कुछ नजर ना आये सांवरिया,
एक तू ही भाये सांवरिया,
तेरी बांकी अदाए सांवरिया,
हमको तड़पाये सांवरिया,
भक्तो के संग मिलकर,
क्या रंग जमाया है,
मेरे खाटु वालें का,
जनम दिन आया है ।।
आए तेरे दीवाने सांवरिया,
तेरे मस्ताने सांवरिया,
तेरे दर्शन पाने सांवरिया,
आए तुझे रिझाने सांवरिया,
सभी को देते आज बधाई,
भजन ये गाया है,
मेरे खाटु वालें का,
जनम दिन आया है ।।
बस इतना चाहूँ सांवरिया,
तेरे गुण गाउ सांवरिया,
हो तेरा इशारा सांवरिया,
मैं तो तर जाऊं सांवरिया,
भाव चाव से ‘दीपक’,
ये उत्सव मनाया है,
मेरे खाटु वालें का,
जनम दिन आया है ।।
कार्तिक आया रे आया रे,
छाई मस्त बहार,
भगत सब नाचो रे गाओ रे,
राजी लखदातार,
श्याम जयंती आई,
सबका मन हर्षाया है,
मेरे खाटू वाले का,
जनम दिन आया है ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स