Bhajan Name- Mere Man Me Kahna bhajan Lyrics ( मेरे मन में कान्हा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Ashutosh Mishra
Bhajan Singer – Ashutosh Mishra
Music Lable-
मेरे मन में कान्हा
ह्रदय की धुन में कान्हा,
और जीवन में कान्हा, क्या कहें,
भक्त सा मेरा मन,
हो गया है अर्पण,
अब तुम ही हो जीवन, क्या कहें,
कान्हा तुमसे लगन जो लगी,
जमाना मैं भुला बैठा,
तुम्हारे प्रेम की धारा,
में जीवन ये लगा बैठा।।
तर्ज – हमें पूछो क्या होता है।
तेरे दीदार को मोहन,
मेरी अखियां तरस ही गई,
चले आओ मेरे कान्हा,
उमर मेरी गुज़र ही रही,
मेरे केशव अब आ जाओ,
ह्रदय मेरा पुकारे तुम्हे,
अरज़ इतनी तो सुनलो मेरी,
ये तन मन सब तेरे नाम किये।।
तेरी बंसी की धुन सुनके,
गोपियाँ दौड़ी आती है,
तुझे माखन खिलाने को,
कितना स्नेह जताती है,
तेरी लीला है इतनी मोहक,
कि ब्रज सारा यूँ खो सा गया,
तेरे चरणों कि रज पाकर,
कि मथुरा भी यूँ झूम उठा।।
सांवरे तेरे दर्शन कि,
ये अँखियाँ तो दीवानी है,
ये तेरा प्रेम है सांसें,
ये मेरी ज़िंदगानी है,
मेरे जीवन कि इस नैया,
का अब तो तू किनारा है,
तेरे संसार में मोहन,
मेरा इक तू सहारा है।।
मेरे मन में कान्हा,
ह्रदय की धुन में कान्हा,
और जीवन में कान्हा, क्या कहें,
भक्त सा मेरा मन,
हो गया है अर्पण,
अब तुम ही हो जीवन, क्या कहें,
कान्हा तुमसे लगन जो लगी,
जमाना मैं भुला बैठा,
तुम्हारे प्रेम की धारा,
में जीवन ये लगा बैठा।।