Bhajan Name- Mere Mohan Tera Muskurana Bhajan Lyrics ( मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना भूल जाने के काबिल नहीं है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric-
Bhajan Singer-Nikunj Kamra Bhajan
Music Label-
मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना,
भूल जाने के काबिल नहीं है,
चोट खायी है जो दिल में मैंने,
वो दिखाने के काबिल नहीं है,
जबसे देखा है जलवा तुम्हारा,
कोई आँखों में जचता नहीं है
, यूं तो देखे बहुत नूर वाले,
सारे आलम में तुमसा नहीं है,
मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना,
भूल जाने के काबिल नहीं है,
तेरी सूरत पे क़ुर्बान जाऊ,
तेरी आँखे है या मैं के प्याले,
उसको नज़रो से तुमने पिलाई,
होश आने के काबिल नहीं है,
मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना,
भूल जाने के काबिल नहीं है,
मैंने पूछा की अब कब मिलोगे,
पहले मुस्काये फिर तन के बोले,
सबके दिल में समाये हुए है,
आने जाने की जरुरत नहीं है,
मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना,
भूल जाने के काबिल नहीं है,
चोट खायी है जो दिल में मैंने,
वो दिखाने के काबिल नहीं है,
मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना,
भूल जाने के काबिल नहीं है,