Bhajan Name- Mere Murli Manohar Piya bhajan Lyrics ( मेरे मुरली मनोहर पिया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Pt. Gopal Mishra
Music Lable-
मेरे मुरली मनोहर पिया
चुरा दिल मेरा लिया,
आए हाय तूने ये क्या किया,
आए हाय तूने ये क्या किया,
चुरा दिल मेरा लिया,
मेरें मुरली मनोहर पिया,
चुरा दिल मेरा लिया।।
तर्ज – मेरे बांके बिहारी पिया।
इन नैनो में तू है समाया,
दूजा न कोई मन को भाया,
तुझे माना है अपना पिया,
चुरा दिल मेरा लिया,
मेरें मुरली मनोहर पिया,
चुरा दिल मेरा लिया।।
जब जब बाजे तेरी बाँसुरिया,
दौड़ी आएं राधा गुजरिया,
कैसा जादू ये तूने किया,
चुरा दिल मेरा लिया,
मेरें मुरली मनोहर पिया,
चुरा दिल मेरा लिया।।
तेरे बिना कोई चाह नहीं है,
जग की तो परवाह नहीं है,
मेरे दिल की तू ही दुनिया,
चुरा दिल मेरा लिया,
मेरें मुरली मनोहर पिया,
चुरा दिल मेरा लिया।।
‘साहिल’ मन की एक तमन्ना,
दूर नहीं अब तुमसे रहना,
तुझे अर्पण ये जीवन किया,
चुरा दिल मेरा लिया,
मेरें मुरली मनोहर पिया,
चुरा दिल मेरा लिया।।
मेरे मुरली मनोहर पिया,
चुरा दिल मेरा लिया,
आए हाय तूने ये क्या किया,
आए हाय तूने ये क्या किया,
चुरा दिल मेरा लिया,
मेरें मुरली मनोहर पिया,
चुरा दिल मेरा लिया।।