Bhajan Name- Mere Ram Mere Ishwar bhajan Lyrics ( मेरे ईश्वर मेरे राम भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Akhil Sachdeva & Traditional chopai
Bhajan Singer – Akhil Sachdeva
Music Label- Akhil Sachdeva
पुरुषों में सर्वोत्तम, मर्यादा पुरुषोत्तम
कौशल्या के नंदन,
हैं मेरे राम
करुणा के महासागर, वीरों के महानायक
सीता के प्राणेश्वर,
हैं मेरे राम ll
वेदों के महाज्ञानी, सारे जग के कल्याणी
तेरा नाम वरदानी,
हैं मेरे राम ll
तुम कर्ता तुम कारक, भक्तों के तुम तारक
पापों के संघारक,
हैं मेरे राम ll
जग में प्यारा एक ही नाम,
जय सिया राम जय सिया राम,
तू ही सुंदर तू ही श्याम,
जय सिया राम जय सिया राम,
सारे जग में प्यारा एक ही नाम,
जय सिया राम जय सिया राम,
तुझसे ही हैं चारों धाम,
जय सिया राम जय सिया राम ll
जग में प्यारा एक ही नाम,
जय सिया राम जय सिया राम,
शंकर जपते तेरा नाम,
जय सिया राम जय सिया राम,
सारे जग में प्यारा एक ही नाम,
जय सिया राम जय सिया राम,
तू ही शोहरत तू सम्मान,
जय सिया राम जय सिया राम ll
प्राणों में रम जाएं,
दर्शन को तरसाएं,
सब तेरे गुण गाएं,
हे मेरे राम,
जग छूटे तुझे पाएं,
तुझे पाकर सब मिल जाएं,
तेरे चरणों में रज जाएं,
हे मेरे राम ll
मेरे ईश्वर मेरे राम, तेरे हनुमान,
मेरे ईश्वर, मेरे राम, तेरे हनुमान,
मेरे ईश्वर, मेरे राम, तेरे हनुमान,
मेरे ईश्वर, मेरे राम, तेरे हनुमान ll
जग में प्यारा एक ही नाम,
जय सिया राम जय सिया राम,
संकट मोचन के भगवान,
जय सिया राम जय सिया राम,
सारे जग में प्यारा एक ही नाम,
जय सिया राम जय सिया राम,
तेरे सेवक श्री हनुमान,
जय सिया राम जय सिया राम ll
दीन दयाल बिरिदु सम्भारी,
हरहु नाथ मम संकट भारी,
जय बजरंगी जय हनुमान,
जय बजरंगी दीन दयाल ll (x4)
आदर्शों के स्वामी,
सबकी तूने है जानी,
मित्रों के मसीहा,
हैं मेरे राम,
रघुकुल के रघुकंशी,
विष्णु के तुम अंशी,
अयोध्या के राजा,
हैं मेरे राम ll
रावण को दी मुक्ति,
भक्तों की तुम भक्ति,
ऐसे परम शक्ति,
हैं मेरे राम,
बंधुओं के तुम अग्रज,
असुरों के तुम भक्षक,
सृष्टि के रक्षक,
हैं मेरे राम ll
सियाराम मय सब जग जानी,
करहुं प्रणाम जोरि जुग पानी
जय बजरंगी जय हनुमान,
जय बजरंगी दीन दयाल ll (x4)
बोलो राम!