Bhajan Name- mere sang sanwara hardam Bhajan Lyrics ( मेरे संग सांवरा हरदम मुझे किस बात की चिंता भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Devanshi Solanki
Music Lable- SCI
मेरे संग सांवरा हरदम,
मुझे किस बात की चिंता,
मेरे दर्दो का ये मरहम,
मेरे दर्दो का ये मरहम,
मुझे किस बात की चिंता,
मेरे संग साँवरा हरदम,
मुझे किस बात की चिंता।।
तर्ज – जहाँ बनती है तकदीरें।
जिसे अपना ले सांवरिया,
उसे फिर कौन ठुकराए,
मुझे गोदी में रखता है,
मुझे गोदी में रखता है,
मुझे किस बात की चिंता,
मेरे संग साँवरा हरदम,
मुझे किस बात की चिंता ।।
ना डर गिरने का है मुझको,
ना ख्वाहिश है सँभलने की,
डोर बाबा के हाथों में,
डोर बाबा के हाथों में,
मुझे किस बात की चिंता,
मेरे संग साँवरा हरदम,
मुझे किस बात की चिंता ।।
ये रिश्ता ख़ास है उनसे,
नहीं इसमें मिलावट है,
वो मालिक है मैं नौकर हूँ,
वो मालिक है मैं नौकर हूँ,
मुझे किस बात की चिंता,
मेरे संग साँवरा हरदम,
मुझे किस बात की चिंता।।
मेरे कर्मो की ना पूछो,
‘रसिक’ जो हूँ रजा उनकी,
दिया बाबा का खाता हूँ,
दिया बाबा का खाता हूँ,
मुझे किस बात की चिंता,
मेरे संग साँवरा हरदम,
मुझे किस बात की चिंता ।।
मेरे संग सांवरा हरदम,
मुझे किस बात की चिंता,
मेरे दर्दो का ये मरहम,
मेरे दर्दो का ये मरहम,
मुझे किस बात की चिंता,
मेरे संग साँवरा हरदम,
मुझे किस बात की चिंता ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स