Bhajan Name- Mere Sanwariya Nain Jara Ab Khol Lyrics ( मेरे सांवरिया नैन जरा अब खोल भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Vikas Kapoor
Music Lable- SCI
मेरे सांवरिया नैन जरा अब खोल,
बिकने आया दर पे तेरे,
क्या देगा तू मोल,
मेरे सावरिया नैन जरा अब खोल ।।
जिसकी कोई कीमत ना हो,
कौन खरीदे उसको,
बेबस और लाचार बड़ा हूँ,
और कहूं क्या तुझको,
मैं निर्बल कमज़ोर हूँ बाबा,
हो गया डांवाडोल,
मेरे सावरिया नैन जरा अब खोल ।।
तुझसे अच्छा कौन मिलेगा,
मुझको मेरा मालिक,
अगर खरीदेगी दुनिया,
मल देगी मुख पे कालिख,
अपनी हालत तुझसे कह दी,
दे दी सारी पोल,
मेरे सावरिया नैन जरा अब खोल ।।
चरणों की सेवा मिल जाये,
करूं गुलामी तेरी,
अगर मैं खाली लौट गया तो,
हो बदनामी तेरी,
‘हर्ष’ तुझे महँगा लागे तो,
ले ले तू बिन मोल,
मेरे सावरिया नैन जरा अब खोल ।।
मेरे सांवरिया नैन जरा अब खोल,
बिकने आया दर पे तेरे,
क्या देगा तू मोल,
मेरे सावरिया नैन जरा अब खोल ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स