Bhajan Name- Mere Sar Pe Rakh Do Hath Mai Sanwar Jauga bhajan Lyrics ( मेरे सर पे रख दो हाथ मैं संवर जाऊँगा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Shubham Gupta
Music Label-
तुमने जो छोड़ा तो किधर जाऊँगा
श्याम सर पे रख दो हाथ मैं संवर जाऊँगा
मेरे सर पे रख दो हाथ मैं संवर जाऊँगा
सहूँ और ग़म मैं इतने ताक़त नहीं है
तुमसे छिपी तो मेरी हालत नहीं है
अब ना संभाला तो बिखर जाऊँगा
श्याम सर पे रख दो हाथ मैं संवर जाऊँगा
मेरे सर पे रख दो हाथ मैं संवर जाऊँगा
हालत पे मेरी दुनिया ताने कसेगी
बनाकर मज़ाक मेरा दुनिया हँसेगी
तेरे दर से खाली मैं अगर जाऊँगा
श्याम सर पे रख दो हाथ मैं संवर जाऊँगा
मेरे सर पे रख दो हाथ मैं संवर जाऊँगा
चरणों में तेरे सब कुछ अर्पण है मेरा
अर्पित शुभम का सारा जीवन है तेरा
तुझसे बिछड़ के तो मैं मर जाऊँगा
श्याम सर पे रख दो हाथ मैं संवर जाऊँगा
मेरे सर पे रख दो हाथ मैं संवर जाऊँगा