Bhajan Name- Mere Sath Mera Khatu wala Bhajan Lyrics ( मेरे साथ मेरा खाटू वाला भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Passi Kesri
Bhajan Singer – Passi Kesri
Music Lable- Yuki
मुझे दुनिया से क्या लेना है,
मेरे साथ मेरा खाटू वाला,
मेरे साथ मेरा खाटु वाला ।।
मेरा बाबा सबका साथी से,
भक्ता का बने हीमाती से,
तू खाटू आके देख जरा,
बंद किस्मत का खोले ताला,
मुझे दुनिया से क्या लेना है,
मेरे साथ मेरा खाटु वाला ।।
मेरा बाबा संकट हारी से,
सब करता दूर बीमारी से,
जो ज्योत जगाए बाबा की,
उसका बनता है रखवाला,
मुझे दुनिया से क्या लेना है,
मेरे साथ मेरा खाटु वाला ।।
कलयुग का देव निराला से,
किस्मत का खोले ताला से,
‘पासी केसरी’ को तूने सब है दिया,
वो जपता नाम की ही माला,
मुझे दुनिया से क्या लेना है,
मेरे साथ मेरा खाटु वाला ।।
मुझे दुनिया से क्या लेना है,
मेरे साथ मेरा खाटू वाला,
मेरे साथ मेरा खाटु वाला ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स