Bhajan Name- Mere Saware Mere Khatu SHyam bhajan Lyrics ( मेरे सांवरे मेरे खाटू श्याम भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Priya Gopal
Music Label-
मेरे सांवरे मेरे खाटू श्याम,
तेरा नाम पुकारूँ सुबह शाम,
मेरे साँवरे मेरे खाटू श्याम।।
तर्ज – वादा ना तोड़।
नैया हमारी पार तूने उतारी,
हारे का सहारा तू ही तीन बाणधारी,
बाबा तू ही बनाये बिगड़े काम,
मेरे साँवरे मेरे खाटू श्याम।।
जीवन की दौड़ से जब मन थक जाता,
दुनिया में अपना केवल तू नज़र आता,
बाबा दर पे तेरे आराम,
मेरे साँवरे मेरे खाटू श्याम।।
जब तक सांस मुझको खाटू बुलाना,
खाटू में बुलाके अपने पास बिठाना,
बाबा खाटू में मेरे चारों धाम,
मेरे साँवरे मेरे खाटू श्याम।।
मेरे सांवरे मेरे खाटू श्याम,
तेरा नाम पुकारूँ सुबह शाम,
मेरे साँवरे मेरे खाटू श्याम।।
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








