Bhajan Name- Mai Tera Pagal Pagal Pagal Ho Gaya Lyrics ( मैं तेरा पागल पागल पागल हो गया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Chotu Singh Rawna
Bhajan Singer – Chotu Singh Rawna
Music Label- PRS Bhakti
मैं गुनाहों की नैया हूं,
तू माफी का समंदर है,
तू ही तरेगा तार दे,
और के दर पे क्यों जाऊं,
यहीं पे ठहर जाऊं,
तू जो मारे तो मार दे ||
यही ठहरा हू मेरे श्याम,
यही चर्चा है सरे आम,
यही ठहरा हूं मेरे श्याम,
यही चर्चा है सरे आम,
मैं तेरा पागल पागल पागल हो गया,
मैं तेरा पागल पागल पागल हो गया ||
तेरे तीन बाण में है,
इस जग के कारनामें,
तेरे तीन बाण में है,
इस जग के कारनामें,
तू ही चंदा सूरजो को,
इस धरा को है थामे,
तू ही चंदा सूरजो को,
इस धरा को है थामे,
मैं भी तेरा हूं बिचारा,
फिर क्यों मुझको है बिसारा,
मैं तेरा पागल पागल पागल हो गया,
मैं तेरा पागल पागल पागल हो गया ||
नजरे उठा के देखो,
तेरा दास आ गया है, नजर उठा के देखो,
तेरा दास आ गया है,
जग से बढ़ा के दूरी,
तेरे पास आ गया है,
जग से बढ़ा के दूरी,
तेरे पास आ गया है,
छोटू दुनिया से है हारा,
तू है हा रे का सहारा,
दास दुनिया से है हारा,
तू है हारे का सहारा,
मैं तेरा पागल पागल पागल हो गया,
मैं तेरा पागल पागल पागल हो गया ||