Bhajan Name- Mere Sir Pe Rakhdo hath Wo Mere BholeNath bhajan Lyrics ( मेरे सिर पे रखदो हाथ ओ मेरे भोले नाथ भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric -Yadav Raj
Bhajan Singer – Khushbu Tiwari
Music Label-
तू कहलाता मेरे भोले,
तू कहलाता मेरे शम्भू
तू कहलाता मेरे भोले,
तू कहलाता मेरे शम्भू,
अनाथों के नाथ,
ओ मेरे सिर पे रखदो हाथ,
ओ मेरे भोले नाथ,
ओ मेरे सिर पे रखदो हाथ,
ओ मेरे भोले नाथ,
ओ मेरे भोले नाथ ।।
ओ मेरे भोले नाथ,
ओ मेरे सिर पे रखदो हाथ,
ओ मेरे भोले नाथ,
ओ मेरे सिर पे रखदो हाथ,
ओ मेरे भोले नाथ ।।
अकेले ना डरूं मैं,
क्योंकि मैं ना हूँ अकेला,
मेरे साथ कोई ना है,
पर है वो मेरा भोला,
अकेले ना डरूं मैं,
क्योंकि मैं हूँ ना अकेला,
मेरे साथ कोई ना है,
पर है वो मेरा भोला,
हो मेरे बदलेंगे हालात,
हो मेरे बदलेंगे हालात,
ओ मेरे सिर पे रखदो हाथ,
ओ मेरे भोले नाथ,
ओ मेरे सिर पे रखदो हाथ,
ओ मेरे भोले नाथ ।।
वो तीन लोक का मालिक,
वो ही है रचियता,
वो हार जाता भगतों से,
पर वो ही है विजेता,
वो तीन लोक का मालिक,
वो ही है रचियता,
वो हार जाता भगतों से,
पर वो ही है विजेता,
बाबा अंत तुम्हीं शुरुआत,
बाबा अंत तुम्हीं शुरुआत,
ओ मेरे सिर पे रखदो हाथ,
ओ मेरे भोले नाथ,
ओ मेरे सिर पे रखदो हाथ,
ओ मेरे भोले नाथ ।।