Bhajan Name- Mere Tan Me Bhi Ram Bhajan Lyrics ( मेरे तन में भी राम भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Neeraj Sharma
Music Lable-
मेरे तन में भी राम
मेरे मन में भी राम,
रोम रोम में समाया तेरा नाम रे,
मेरी सांसो में तेरा ही नाम रे।।
जैसे चंदा में राम,
जैसे सूरज में राम,
अम्बर तारों में समाया तेरा नाम रे,
मेरी सांसो में तेरा ही नाम रे।।
जैसे भीलनी के राम,
जैसे मीरा के श्याम,
नर नारी में समाया तेरा नाम रे,
मेरी सांसो में तेरा ही नाम रे।।
जैसे सीता के राम,
जैसे राधा के श्याम,
पत्ते पत्ते में समाया तेरा नाम रे,
मेरी सांसो में तेरा ही नाम रे।।
मेरे तन में भी राम,
मेरे मन में भी राम,
रोम रोम में समाया तेरा नाम रे,
मेरी सांसो में तेरा ही नाम रे।।
इसे भी पढे और सुने-
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








