Bhajan Name- Meri Akhiya Taras Gayi bhajan Lyrics ( मेरी अँखियाँ तरस गई भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Rajan Mor
Music Label-
मेरी अँखियाँ तरस गई भोले का दीदार पाने को
मेरी अँखियाँ तरस रही भोले का दीदार पाने को
मैं भगत दीवाना तेरा शम्भू
भगत दीवाना तेरा दिखा दूंगा ज़माने को
मेरी अँखियाँ तरस गई
तेरी लगन में डूबा रहूँगा जब तक है साँसों में दम
जितना चाहे लेले इम्तिहान फिर भी आस ना होगी कम
फिर भी आस ना होगी कम
ये मन विचलित हो रहा भोले
ये मन विचलित हो रहा आ कुछ समझाने को
मेरी अँखियाँ तरस गई
कोई चढ़ाये सोना चांदी हीरे और मोती अनमोल
मेरे पास प्रभु कुछ भी नहीं बस भक्ति लगन के मीठे बोल
भक्ति लगन के मीठे बोल
ये जीवन तुझपे अर्पण भोले
जीवन तुझपे अर्पण आ गया बरसाने को
मेरी अँखियाँ तरस गई