Bhajan Name- Meri Akhiyo Ke Samne Hi Rahena Bhajan Lyrics ( मेरी अखियों के सामने ही रहना भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Guruji Ramlal Sharma
Bhajan Singer – Lakhbir Singh Lakkha
Music Lable- T-Series
मेरी अखियों के
सामने ही रहना
ओ शेरोवाली जगदम्बे।।
हम तो है चाकर मैया,
तेरे दरबार के,
भूखे हैं हम तो मैया,
भूखे हैं हम तो मैया,
बस तेरे प्यार के,
मेरी अँखियों के,
सामने ही रहना,
ओ शेरोवाली जगदम्बे।।
विनती हमारी भी अब,
करो मंज़ूर माँ,
चरणों से हमको कभी,
चरणों से हमको कभी,
करना ना दूर माँ,
मेरी अँखियों के,
सामने ही रहना,
ओ शेरोवाली जगदम्बे।।
मुझे जान के अपना ही बालक,
सब भूल तू मेरी भुला देना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे,
आँचल में मुझे छिपा लेना,
मेरी अँखियों के,
सामने ही रहना,
ओ शेरोवाली जगदम्बे।।
तुम हो शिव जी की शक्ति,
मैया शेरोवाली,
तुम हो दुर्गा हो अम्बे,
मैया तुम हो काली,
बन के अमृत की,
बन के अमृत की,
धार सदा बहना,
ओ शेरो वाली जगदम्बे,
मेरी अँखियों के,
सामने ही रहना,
ओ शेरोवाली जगदम्बे।।
तेरे बालक को कभी,
माँ सबर आए,
जहाँ देखूं मैं तू ही तू,
नज़र आये,
मुझे इसके सिवा कुछ ना कहना,
ओ शेरो वाली जगदम्बे,
मेरी अँखियों के,
सामने ही रहना,
ओ शेरोवाली जगदम्बे।।
दे दो ‘शर्मा’ को भक्ति का,
दान मैया जी,
‘लख्खा’ गाता रहे तेरा,
गुणगान मैया जी,
है भजन तेरा भक्तो का गहना,
ओ शेरोवाली जगदम्बे,
मेरी अँखियों के,
सामने ही रहना,
ओ शेरोवाली जगदम्बे।।
मेरी अखियों के,
सामने ही रहना,
ओ शेरोवाली जगदम्बे।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स