Bhajan Name- Meri Jhopdi Ki Kismat Khul Jayegi Maiya Aayegi bhajan Lyrics ( मेरी झोपड़ी की किस्मत खुल जाएगी मैया आएगी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Khushi Gupta
Music Lable-
मेरी झोपड़ी की किस्मत
खुल जाएगी मैया आएगी
मैया आएगी मेरे घर आएगी,
मैया आएगी मेरे घर आएगी,
मेरी झोपडी की किस्मत,
खुल जाएगी मैया आएगी।।
तर्ज – मेरी झोपडी के भाग।
मैया आएगी मैं अंगना सजाऊंगी
चंदन चौकी पर मैं मां को बिठाऊंगी,
मेरी सोई हुई किस्मत,
जग जाएगी मैया आएगी
मेरी झोपडी की किस्मत,
खुल जाएगी मैया आएगी।।
मैं तो रुच रुच भोग लगाऊंगी,
अपने हाथों से मैं माँ को खिलाऊंगी,
मेरी बिगड़ी किस्मत,
चमकाएगी मैया आएगी,
मेरी झोपडी की किस्मत,
खुल जाएगी मैया आएगी।।
माँ को चुनरी लाल उड़ाऊंगी,
माँ के हाथों को मेहंदी लगाऊंगी,
माँ के भक्तों की नैया पार,
लग जाएगी मैया आएगी,
मेरी झोपडी की किस्मत,
खुल जाएगी मैया आएगी।।
मेरी झोपड़ी की किस्मत,
खुल जाएगी मैया आएगी,
मैया आएगी मेरे घर आएगी,
मैया आएगी मेरे घर आएगी,
मेरी झोपडी की किस्मत,
खुल जाएगी मैया आएगी।।
इसे भी पढे और सुने-