Bhajan Name- Meri Kutiya Me O Maiya Bhajan Lyrics ( मेरी कुटिया में ओ मैया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – PANKAJ NIGAM
Bhajan Singer – JULI SINGH
Music Lable- SHYAMAL BHAKTI
मेरी कुटिया में ओ मैया
आ भी जाओ ना,
पल दो पल ही सही,
माँ मेरे संग बिताओ ना,
पल दो पल ही सही,
माँ मेरे संग बिताओ ना,
मेरी कुटिया में ओ मईया,
आ भी जाओ ना।।
तर्ज – तेरी गलियों का हूँ आशिक़।
पलकों की पालकी में हम,
तुम्हे बिठाएंगे,
अश्को के हार से मैया,
तुम्हे सजाएंगे,
आ के घर में मेरी इज्जत,
मेरी बढ़ाओ ना,
मेरी कुटिया में ओ मईया,
आ भी जाओ ना।।
भोग छप्पन नहीं है फिर भी,
है माँ हलवा चना,
भाव से अर्पण भवानी,
जो भी मुझसे बना,
भाव की भूखी हो गर,
रुखा सूखा खाओ ना,
मेरी कुटिया में ओ मईया,
आ भी जाओ ना।।
नसीब मेरे जगेंगे,
माँ तेरे आने से,
सुकून दिल को मिलेगा,
भजन सुनाने से,
दास ‘पंकज’ की है अर्जी,
माँ ठुकराओ ना,
मेरी कुटिया में ओ मईया,
आ भी जाओ ना।।
मेरी कुटिया में ओ मैया,
आ भी जाओ ना,
पल दो पल ही सही,
माँ मेरे संग बिताओ ना,
पल दो पल ही सही,
माँ मेरे संग बिताओ ना,
मेरी कुटिया में ओ मईया,
आ भी जाओ ना।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








